1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- (A) ATARIS
- (B) ENIAC
- (C) TANDY
- (D) NOVELLA
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- (D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
- (A) क्रोमियम से
- (B) आयरन औकसाइड से
- (C) सिल्वर से
- (D) सिलिकॉन से
14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
- (A) higher text transfer protocol
- (B) higher transfer tex protocol
- (C) hybrid text transfer protocol
- (D) hyper text transfer protocol
15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
- (A) बेसिक
- (B) जावा
- (C) लोगो
- (D) पायलट
16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
- (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- (D) कोडांतरण से मशीन तक
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
21. CPU के ALU में होते हैं ?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) ALU
- (C) मेमोरी यूनिट
- (D) इनमें से कोई नहीं
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) एल्गोरिद्म
- (B) अर्थमैटिक
- (C) ASCII
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) मेमोरी
- (C) CPU
- (D) RAM
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) प्रोसैसिंग
- (B) अंडरस्टैंडिंग
- (C) इंप्यूटिंग
- (D) आउटपुटिंग
31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
- (A) इनटेल
- (B) विशेष कार्य कार्ड
- (C) RAM
- (D) CPU
32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) माइक्रोचिप
- (C) मॅक्रोचिप
- (D) सभी कथन सत्य है
33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
- (A) मेमोरी
- (B) डाटा
- (C) आउटपुट
- (D) इनपुट
34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) सी पी यू द्वारा
- (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
- (D) पेरिफेरल्स द्वारा
35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
यह RSCIT RKCL एग्जाम के बहुत बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, मुझे पूरी आशा है कि यदि आप इन सभी प्रश्नों का अध्ययन अच्छी तरह से कर लेते हैं तो आपके Rscit एग्जाम में बहुत अच्छे नंबर बनेंगे।
Very good Question...
ReplyDeleteThanks
DeleteVery good sir kya M in que. De hi pass ho jaugi kya sir
ReplyDeleteThanks
DeletePas to ho jayege na
ReplyDeleteThanks
DeleteThanks
ReplyDeleteInke answer kha h sir
ReplyDeleteThanks sir ji
ReplyDeleteSir answer kha h
ReplyDeleteAnswer nahi h sir
ReplyDelete