दोस्तों तो जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि पूरे राजस्थान में 31 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक कक्षा 10वीं के board exams चले हैं।अब जब विद्यार्थियों के सभी विषयों के पेपर खत्म हो चुके हैं तो उन्हें इंतजार है कि हमारी कॉपियां कैसे चेक होंगी और हमारा परिणाम किस तारीख को आएगा?
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के कार्यालय से आपकी बोर्ड की कॉपियां विभिन्न जिलों के सरकारी अध्यापकों को भेज दी गई है। अब सभी Government Teachers आपकी उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करेंगे।
यहां आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि मा.शी.बो.ने अबकी बार सभी teachers को कॉपी सरल और Fast चेक करने को कहा है क्योंकि बोर्ड चाहता है कि माध्यमिक परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर निकाल दिया जाए ताकि विद्यार्थी जल्द से जल्द 2022-23 सेशन के अंदर विभिन्न स्कूलों में कक्षा 11वीं का अपना दाखिला ले सकें।
RBSE board के अनुसार 30 मई तक सभी छात्रों की कॉपियां पूर्ण रूप से चेक हो जाएंगी और 15 जून तक आपके अंक बोर्ड की साइट पर अपडेट कर दिए जाएंगे।
बोर्ड हमेशा की तरह कक्षा 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करेगा।
अर्थात इसके बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट 13 जून @3pm तक घोषित कर दिया जाएगा।
Result चेक करने की वेबसाइट ये है - Check Result (Link Active )
यदि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
धन्यवाद!
मुझे हिंदी का आंसरकी का pdf चाहिए। प्लीज सेंड me my e-mail :- ayushmina7171201@Gmail.com
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteSanskrit paper solution 2022
ReplyDeleteNice work
ReplyDeleteAnswer keys sanketam
ReplyDelete