Breaking

Tuesday, 31 May 2022

जानिए कि RBSE Class 12th Arts, Science और Commerce संकाय का रिजल्ट कब जारी होगा? Rajasthan board Class 12th result date 2022

दोस्तों तो जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि पूरे राजस्थान में 24 मार्च से लेकर अप्रैल महीने तक कक्षा 12वीं के board exams चले हैं।अब जब विद्यार्थियों के सभी विषयों के पेपर खत्म हो चुके हैं तो उन्हें इंतजार है कि हमारी कॉपियां कैसे चेक होंगी और हमारा परिणाम किस तारीख को आएगा?

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के कार्यालय से आपकी बोर्ड की कॉपियां विभिन्न जिलों के सरकारी अध्यापकों को भेज दी गई है। अब सभी Government Teachers आपकी उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करेंगे।
यहां आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि मा.शी.बो.ने अबकी बार सभी teachers को कॉपी सरल और Fast चेक करने को कहा है क्योंकि बोर्ड चाहता है कि उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर निकाल दिया जाए ताकि विद्यार्थी जल्द से जल्द 2022-23 सेशन के अंदर विभिन्न कॉलेजों में अपना दाखिला ले सकें।

RBSE board के अनुसार 20 मई तक सभी छात्रों की कॉपियां पूर्ण रूप से चेक हो जाएंगी और 27 मई तक आपके अंक बोर्ड की साइट पर अपडेट कर दिए जाएंगे।
बोर्ड हमेशा की तरह कक्षा 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट सबसे पहले जारी करेगा,ये रिजल्ट  1 जून @2pm से पहले पहले जारी किया जाएगा।
साथ ही कला संकाय का रिजल्ट 6 जून @12:15PM घोषित कर दिया जाएगा।
  • Result चेक करने की वेबसाइट ये है - >RESULT DECLARED<
  • यदि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
  • धन्यवाद!

2 comments: